Sunday, October 4, 2009

नागौर दुर्ग `````दर्शनीय पर्यटन स्‍थल



दर्शनीय पर्यटन स्‍थल
Advertisement

नागौर दुर्ग


नागौर दुर्ग-सोमेश्वर चौहान के सामन्त केमास ने विक्रम संवत् 1211 में नागौर दुर्ग का निर्माण करवाया था। इसकी प्राचीर में 28 विशाल बुर्जें बनी हुई हैं। यह किला दोहरे परकोटे में बहुत ही सुदृढ बना हुआ हैं। यह किला वीरवर राव अमरसिंह राठौड की शौर्य गाथाओं के कारण इतिहास में विशिष्ट स्थान एवं महत्ता रखता हैं।

No comments:

Post a Comment